JE ने जिन 70 बच्चों का किया यौन शोषण, अब उन मासूमों में सामने आ रही ये खतरनाक बीमारी

लखनऊ (Uttar Pradesh) । 70 से अधिक बच्चों का यौन शोषण करने के आरोपी और बांदा में सिंचाई विभाग के निलंबित जूनियर इंजीनियर (जेई) रामभवन को लेकर नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की अब तक की जांच यह बात सामने आई है कि आरोपी रामभवन ने जिन बच्चों का यौन शोषण किया उन्हें एचआईवी होने का शक है। फिलहाल, दिल्ली के एम्स अस्पताल में आठ डॉक्टरों की एक टीम रामभवन का टेस्ट कर रही है, ताकि बच्चों को इस बीमारी से बचाया जा सके।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2021 7:26 AM IST / Updated: Jan 11 2021, 04:58 PM IST

15
JE ने  जिन 70 बच्चों का किया यौन शोषण, अब उन मासूमों में सामने आ रही ये खतरनाक बीमारी

सीबीआई ने 16 नवंबर को जेई रामभवन को गिरफ्तार किया था। उस पर करीब 10 साल से इस कुकर्म को करने का गंभीर आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई की जांच में यह बात सामने आ रही है उसने चार साल के बच्चों से लेकर 22 साल तक के युवकों के साथ यौन संबंध बनाए थे। उसने अपने रिश्तेदारों के बच्चों को भी नहीं बख्शा था। 
 

25

मामले में सीबीआई ने आरोपी के बाद उसकी पत्नी दुर्गावती को भी 29 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। जिसप पॉक्सो अधिनियम की धारा-17 (बाल यौन शोषण अपराध में मदद करना और छिपाना) और 120बी (षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है।

35

सीबीआई की टीम ने चित्रकूट में जूनियर इंजीनियर और उसके साथियों के आवास की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान करीब आठ लाख रुपए नकद, 12 मोबाइल फोन, लैपटॉप, वेब-कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस मिले थे।
 

45

पुलिस के मुताबिक रामभवन कथित तौर पर ऑनलाइन वीडियो और फोटोग्राफ की बिक्री करता था। उसपर कथित तौर पर कई बच्चों का यौन शोषण करने और उनके अश्लील वीडियो व फोटो पॉर्न साइटों को बेचने का आरोप है।

55

बताते चले कि आरोपी की 15 साल पहले शादी हुई थी। उसके एक भी बच्चे नहीं हैं। वो बांदा में सिंचाई विभाग में जेई के पद पर तैनात था। हालांकि गिरफ्तारी के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos