पहले मां फिर बेटी को मारा
सबसे पहले उसने घर में सो रही शारदा देवी पर हमला किया। इसके बाद कामिनी पर चाकू से चेहरे एवं गर्दन पर लगातार कई बार वार किए। मां-बेटी की चीख सुनकर शारदा देवी के बड़े पुत्र राहुल की पत्नी विमलेश (32) की नींद खुल गई तो वो बचाव के लिए दौड़ी। जिसपर भी आरोपी ने चाकुओं से हमला बोल दिया।