मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्या पक्ष के लोग वर पक्ष से 1.10 लाख रुपए व तिलक का सामान वापस करने की मांग की गई। इसपर वरपक्ष द्वारा 30 हजार रुपए नगद देकर 80 हजार रुपए व तिलक का सामान देने के लिए मौका मांगा गया। पंचायत द्वारा यह भी तय किया गया कि जो भी जेवरात व कपड़ा वरपक्ष लाया था, वह कन्या पक्ष के पास रहेगा।
(प्रतीकात्मक फोटो)