Published : Dec 10, 2020, 02:55 PM ISTUpdated : Dec 10, 2020, 02:58 PM IST
सहारनपुर ( Uttar Pradesh) । एक दिन पहले पति ने अपने ही तलाकशुदा पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को जिस तरीके ससुराल में आकर अंजाम दिया गया से आसपास के लोग भी सहम गए। बता दें कि दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। लेकिन, दो साल बाद ही बिगड़ी रिश्ते का इस तरीके से खौफनाक अंत होगा की किसी ने सोचा भी नहीं था। हालांकि दूसरे दिन भी पुलिस आरोपी पति की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। आइये जानते हैं किसे हुए एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत।
शामली जिले के कैराना क्षेत्र के बराला गांव निवासी मोहसिन के दो बहनों की शादी आलमपुर गांव में हुई थी। जहां उसका आना-जाना था। गांव में उसकी मुलाकात रुखसार से हुई। दोनों का मिलना-जुलना बढ़ा तो प्रेम हो गया। परिवार के लोगों की मर्जी के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज कर ली।
25
शादी के दो साल बाद ही दोनों में मतभेद हुआ और रुखसार ने अपने घर का रुख कर लिया। एक साल से वह अपने मायके में रह रही थी। रुखसार ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ गंगोह कोतवाली में तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसे लेकर मोहसिन नाराज चल रहा था।
35
रुखसार बुधवार को अपने घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी, तब उसके परिजन बाहर गए थे। जबकि मां मलीबा घर में ही थी। इसी बीच मोहसिन और उसके साथी पहुंचे और गोलियां बरसा दीं।
45
मलीबा ने बेटी को बचाने के लिए बहादुरी दिखाते हुए उसे एक कमरे में बंद कर दिया, लेकिन मोहसिन और उसके साथी फायरिंग करते रहे। मोहसिन ने उस कमरे का दरवाजा भी तोड़ डाला, जिसके बाद कमरे में घुसकर रुखसार की हत्या कर दी।
55
ग्रामीणों ने बताया कि मोहसिन और उसके साथियों ने जिस तरह गोलियां चलाईं, उससे लग रहा था कि जो भी सामने आएगा, उसकी हत्या करने की ठान रखी थी। क्योंकि, जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन पर भी करीब से 15 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई थी।