ताज नगरी में होटल के व्यवसाय पर संकट, CAA हिंसा के बाद अब कोरोना वायरस से हो रहा लाखों का नुकसान

आगरा(Uttar Pradesh ).  अपनी सुंदरता के लिए पूरे विश्व में मशहूर ताजमहल हमेशा से ही विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा है। ताज देखने आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के बदौलत आगरा में का व्यवसाय भी काफी अच्छा रहता है। लेकिन इन दिनों ताज नगरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दो माह पहले CAA प्रदर्शन के बाद यहां के व्यवसाय पर काफी फर्क आया था। बीते एक पखवारे से व्यवसाय में सुधार होना शुरू हुआ तो कोरोना वायरस के संकट ने यहां के व्यवसाय पर ग्रहण लगा दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2020 6:52 AM IST

15
ताज नगरी में होटल के व्यवसाय पर संकट, CAA हिंसा के बाद अब कोरोना वायरस से हो रहा लाखों का नुकसान
होटल का व्यवसाय करने वाले आगरा के राजेश गर्ग का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की बात इतनी तेज विश्व पटल पर फ़ैली है कि यहां लोगों की आवाजाही बेहद काम हो गई है। इससे व्यवसाय पर 50 फीसदी असर पड़ा है।
25
वहीं शिवपुरी में होटल आशियाना के मालिक सुरेंद्र भाष्कर का कहना है कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ा संकट है। आगरा में इसके कुछ केस पॉजिटिव मिलने के बाद यहां दहशत का माहौल है। विदेशी सैलानियों की भी आवाजाही कम हुई है। होटल व्यवसाय में विदेशी सैलानियों के कारण काफी कुछ व्यवसाय निर्भर होता है। लेकिन इस समय व्यवसाय काफी कम हो गया।
35
कोरोनावायरस के चीन के बाद इटली में बढ़ रहे केस से ताजनगरी के पर्यटन उद्यमियों में दहशत का माहौल है। आगरा से गए इटली के पर्यटकों और ताजनगरी के ही सात लोगों को संक्रमण के बाद यह दहशत और बढ़ गई है। होटल में रिशेप्शन पर विदेशी सैलानियों से उनके यात्रा के बारे में जानकारी ली जा रही है कि वह किन देशों की यात्रा से आ रहे हैं।
45
चार देशों के पर्यटकों पर खास निगरानी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइड लाइन के मुताबिक इटली, चीन, ईराक और ईरान के पर्यटकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इनकी स्क्रीनिंग कर नमूने लिए जाएंगे। इनकी यात्रा की ट्रैकिंग भी की जाएगी। इसकी रिपोर्ट बनाई जाएगी।
55
बता दें कि कोरोना वायरस के आगरा में पॉज़िटिव केसेज मिलने के बाद यहां का स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। पूरी सतर्कता के साथ बाहर से आने वाले सैलानियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। एयरपोर्ट्स पर भी यात्रियों की जांच की जा रही है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos