खौफ में कट रही हैं CAA पर उपद्रव करने वालों की रातें; कटवा दिए दाढ़ी बाल, भिखारियों में बांटे कपड़े

लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों पर अब पुलिस कार्रवाई शुरू हो गई है। दरअसल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पोस्टर जारी कर दिए हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने धरपकड़ शुरू की तो उपद्रवियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए निंजा टैक्निक अपना ली। जी हां उपद्रवी अपनी पहचान छिपाने के लिए नए हेयर स्टाइल बदलवा रहे हैं तो प्रदर्शन के दौरान पहने गए अपने कपड़ों को भिखारियों को बांट रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 11:08 AM IST / Updated: Dec 27 2019, 04:53 PM IST
19
खौफ में कट रही हैं CAA पर उपद्रव करने वालों की रातें; कटवा दिए दाढ़ी बाल, भिखारियों में बांटे कपड़े
यूपी में सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद पत्थरबाजी और आगजनी करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गोरखपुर पुलिस ने उपद्रवियों की खोज में पोस्टर जारी किए हैं।
29
इसके बाद से प्रदर्शन में शामिल लड़के अपना लुक बदलने के लिए सैलूनों के चक्कर लगा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए सैलूनों पर मुखबिर लगा रखे हैं। इस मामले में कई सैलून वालों ने भी खुलासे किए हैं।
39
पुलिस के मुताबिक कोई उपद्रवी अपना हेयर स्टाइल बदल रहा है तो कोई अपनी फेवरेट दाढ़ी शेव करवा रहा है। क्लीन शेव रहे लोग दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर दिए हैं तो कोई धोनी स्टाइल बाल रख रहा है, कोई गजनी, कोई शाहरुख कटिंग तो कोई कोहली कटिंग करा रहा है। ये सब इसलिए किया जा रहा है कि कहीं पुलिस पकड़ न ले, न पुलिस पहचानेगी, न पकड़ेगी।
49
आंदोलनकारियों की कोशिश यही है कि पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाएं। इस सूचना पर पुलिस ने भी सैलूनों पर अपनी नजर बढ़ा दी है। इसके लिए मुखबिर भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी में जिन लोगों के चेहरे पहचान लिए गए हैं उन्होंने अपने बाल तक छोटे करवा डाले हैं। कुछ गजनी बन गए हैं।
59
सैलून के नाइयों ने बताया कि, इसी तरह बज कट, रफ वेव्स, क्रू कट, फ्लैट टॉप आदि हेयर स्टाइल अपनी पहचान छिपाने के तरीके हैं। उपद्रवी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनका लुक पहचान में न आए और वे पकड़े न जाएं।
69
सर्दियों में आम तौर पर हेयर कट और शेविंग कराने के लिए सैलूनों पर कम भीड़ लगती है, लेकिन शनिवार को पुलिस ने पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए और सीसीटीवी फुटेज में उनकी तस्वीर होने का दावा किया। इसके बाद रविवार को बक्शीपुर, घासीकटरा, इलाहीबाग, साहबगंज, मिर्जापुर आदि के सैलूनों में भीड़ बढ़ गई। सैलून पर काम करने वाले ये भीड़ देखकर चौंके कि अचानक धंधा चंगा कैसे हो गया?
79
यूपी के साहबगंज के एक सैलून में एक लड़के ने पहले दाढ़ी साइज जीरो कराई। फिर उसे लगा कि इसमें काम नहीं बनेगा तो क्लीन शेव करा ली। तब सैलून वाले को शक हो गया और वो सारा माजरा समझ गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
89
उपद्रवियों को डर है कि सीसीटीवी में देखकर पुलिस उनको पकड़ लेगी, इसलिए प्रोटेस्ट के दौरान जो कपड़े उन्होंने पहने थे वो भिखारियों को बांट दिए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
99
ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए गोरखपुर कोतवाली सर्किल ऑफीसर वी.पी. सिंह ने सोमवार और मंगलवार को नखास, रेती, घंटाघर, उर्दू बाजार और बक्शीपुर इलाके में गश्त की. सीओ कोतवाली वी.पी. सिंह ने बताया कि मुखबिरों द्वारा सूचना मिली थी कि उपद्रवी अपनी पहचान छुपाने के लिए अपनी हेयर स्टाइल बदल रहे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos