chhath puja 2021 : घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, काशी से लेकर पटना तक दिखा विहंगम नजारा

Published : Nov 08, 2021, 02:37 PM IST

वाराणसी : सूर्य उपासना का महापर्व छठ (chhath puja 2021) की नहाय खाय के साथ शुरुआत हो गई है। उत्तर-प्रदेश (uttar pradesh) और बिहार (bihar) में व्रतियों ने गंगा घाटो और कुंडों-सरोवरों पर वेदी बनाकर जगह भी पक्की कर ली गई है। सुबह से ही घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा आया है। आस्था की नगरी काशी (kashi) और पटना (patna) में  उत्साह, उमंग और उल्लास खास तौर पर दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में देखें घाटों का विहंगम नजारा...

PREV
15
chhath puja 2021 : घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, काशी से लेकर पटना तक दिखा विहंगम नजारा

बिहार (bihar) झारखंड (jharkhand) और पूर्वी उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के लोग बड़े ही उत्साह के साथ छठ के महापर्व को मना रहे हैं। नहाय-खाय के साथ ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है।

25

पहले दिन सूर्य उपासना के साथ ही व्रतियों ने गंगा घाटो और कुंडों-सरोवरों पर वेदी बनाकर जगह भी पक्की कर ली गई है। उत्साह, उमंग और उल्लास की झलक दिखाई दे रहा है। सभी इस पर्व को मनाने में जुटे हैं। ऐसा नजारा गंगा घाट पर दो साल के बाद दिख रहा है। पिछले साल कोविड की सख्‍त गाइडलाइन के कारण घाटों पर ऐसी रौनक नहीं थी। 

35

काशी के सात किलोमीटर लंबे घाटों की श्रृंखला पर सुबह से ही श्रद्धालुओं आने लगे। बुधवार शाम और गुरुवार की सुबह यह नजारा और भी विहंगम होगा। घाटों पर ढोल-नगाड़ों की थाप,आतिशबाजी और जगह-जगह मंगलगान हुआ। बुधवार को वेदियों पर सर्वमंगल की कामना से जले अखंड दीपों की लौ जन-जन के तन-मन को प्रकाशमान करेगी।

45

बिहार के कई घाटों पर तो रविवार की सुबह से ही स्नान करनेवालों लोगों की इतनी भीड़ थी कि पैदल चलने के लिए जगह नहीं थी। भीड़ के कारण लोग दूसरे घाटों पर स्नान के लिए गए। यह भीड़ सोमवार और मंगलवार को खरना के दिन तक रहेगी।

55

पर्व को लेकर हर चौक चौराहे पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर SDRF की टीम तैनात हैं। छठ व्रतियों की भीड़ के कारण हर जगह रौनक बनी हुई है।
 

Recommended Stories