खेल-खेल में जिंदा सांप को निगल गया बच्चा, मुंह में पूंछ देखकर हैरान रह गया परिवार, फिर...

बरेली  (, Uttar Pradesh) । खेल-खेल में एक मासूम ने सांप के बच्चे को पकड़ कर मुंह में डाल लिया। इसके बाद उसे चबाने लगा। हालांकि यह सब देख परिवरा वालों के होश उड़ गए। किसी तरह से सांप को बाहर निकालकर उसे जिला अस्पताल ले गए। हालांकि दो घंटे के इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया। वहीं, लोग मासूम और सांप को देखने के लिए उसके घर पर आ रहे हैं। जहां बच्चे के परिवार वालों की बातों को सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। यह घटना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भोलापुर की है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 5:22 AM IST
15
खेल-खेल में जिंदा सांप को निगल गया बच्चा, मुंह में पूंछ देखकर हैरान रह गया परिवार, फिर...

एक बच्चे ने मुंह में सांप के बच्चे को चबा लिया। जब बच्चे के परिजनों ने मासूम को मुंह चलते हुए देखा तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। नजदीक से जाकर देखा तो मासूम के मुंह में सांप की पूंछ दिखाई दी।

25

बच्चे के मुंह में 6 इंच लंबा सांप था, जिसे वह चबा रहा था। इसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी वार्ड में बच्चे को भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के परीक्षण में बच्चे को खतरे से बाहर पाया गया।
 

35


पिता धर्मपाल का कहना है कि देवेंद्र के मुंह से निकाले गए सांप की लंबाई लगभग 6 से 7 इंच रही होगी। उसका फन भी निकलना शुरू हो गया था। बच्चे ने उसे मुंह में रखकर चबाने की कोशिश की थी। बच्चे के मुंह में दम घुटने से सांप की मौत हो गई।
 

45


पिता धर्मपाल के मुताबिक, उनका बेटा बाहर खेल रहा था। इसी बीच उसने सांप को मुंह में रख लिया। गनीमत रही कि सांप के चबाने के बाद भी पर बच्चे को कुछ हानि नहीं हुई। नहीं तो कोई अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। वहीं, दो घंटे के इलाज के बाद बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
 

55


डॉक्टर ईएमओ हरिश्चन्द्र का कहना है कि 7 इंच लंबा सांप होने के कारण बच्चे की जान को भी खतरा था। यदि सांप बाहर नहीं निकालते तो शायद बच्चे का भी दम घुट सकता था और उसकी जान भी जा सकती थी।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos