सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इस तरह से मनाई गुरु पूर्णिमा, देखें फोटोज
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। इस विशेष कार्यक्रम के लिए सुबह 5 बजे से ही तैयारी शुरू कर दी गई।
Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2022 5:13 AM IST / Updated: Jul 13 2022, 10:48 AM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु शिवावतारी गोरक्षनाथ की विशेष पूजा अर्चना की। सबसे पहले उन्होंने अपने गुरु महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा की। इस दौरान वहां तमाम लोगों की मौजूदगी भी रही।
पूजा अर्चना के बाद 'रोट' प्रसाद चढ़ाया गया। यह प्रसाद आटा और गुड़ को मिलाकर बनाया जाता है। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत अवैधनाथ की पूजा अर्चना भी की और उनका आशीर्वाद लिया।
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर करीब पांच हजार लोगों के तक होने की संभावना है। करीब 12 बजे मंदिर के अंदर भोज कि व्यवस्था भी कि गयी हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।
पिछले 2 सालों से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं आयोजित हो पा रहा था। कोरोना के कारण सारी चीजें रुकी हुई थी। बुधवार 13 जुलाई को सुबह 6 बजे गोरखनाथ मंदिर में एक विशेष आरती की गई। जिसमें विभिन्न राज्यों से आए। नाथयोगी, संत, महात्मा, और गृहस्थ भी शामिल रहे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां आए हुए लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण के लिए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए।