सीएम योगी का ऐलान-किसानों के हित पर किसी को डाका नहीं डालने देंगे

Published : Dec 17, 2020, 03:39 PM ISTUpdated : Dec 17, 2020, 04:01 PM IST

बरेली (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भोजीपुरा में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे। करीब 15 हजार किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित पर किसी को डाका नहीं डालने देंगे। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सरकारों पर जमकर निशाना साधा। कहा, जम्मू-कश्मीर का पूरा बजट चार परिवार हजम कर जाते थे। इसी के चलते वहां की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। 

PREV
16
सीएम योगी का ऐलान-किसानों के हित पर किसी को डाका नहीं डालने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष को इस बात से परेशानी हो रही है कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। दूसरी परेशानी उसे इस बात से है कि कश्मीर से धारा 370 क्यों हटा दी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके विरोध में आवाज उठाई और बलिदान दे दिया। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की जड़ें समाप्त हो सकें, इसके लिए धारा 370 समाप्त होनी आवश्यक थी। जिसे हटाने का काम बीजेपी ने किया है। 

26

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में देश पूरी दुनिया में पिछलग्गू बना हुआ था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। नए कृषि कानूनों से किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा। प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का काम किया है, लेकिन लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। 
 

36

सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी की वैकेंसी निकलती थी तो चंद परिवार झोला लेकर निकल जाते थे। अब ऐसा नहीं होता है। जब तक चार साल पूरे होंगे तब तक चार लाख नौजवानों को नौकरी मिल चुकी होगी। उन्होंने कहा कि यूपी में जल्द फिल्म सिटी आ रही है। इसलिए काम करने के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म सिटी भी युवाओं को मौके देगी। उन्होंने कहा कि बरेली का एयरपोर्ट जल्द शुरु होगा।  

46


सीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार ने भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू किया है। मगर कुछ लोगों को राम मंदिर बनना पसंद नहीं आ रहा है। भाजपा की सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है, लेकिन विपक्ष को यह भी रास नहीं आ रहा है।

56


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों का भविष्य उज्जवल होगा। सरकार यह भी प्रयास कर रही है कि किसानों को धान के साथ पराली का भी मूल्य मिले। मंडी को तकनीक से जोड़ा जा रहा है। किसानों के खातों में सीधे पैसा जा रहा है। 

66

बता दें कि सीएम ने किसान सम्मेलन के दौरान 975 करोड़ की 111 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories