बताते चले कि यूपी में के नौ जिलों में गुरुवार को नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद भी कोरोना वायरस के नए केस कम नहीं हो रहs है। बीते 24 घंटे में 9,695 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 36 लोगों के मौत की खबर है। इसके पहले बुधवार को 40 और गुरुवार को 39 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि प्रदेश में एक दिन पहले 24 घंटें में 8490 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बना था, जो अब टूट गया है।