CM योगी को फिर मिली धमकी, गिरफ्तार होने पर कहा-तीन दिन से था भूखा, गुस्से में किया ऐसा

Published : May 24, 2020, 02:15 PM ISTUpdated : May 24, 2020, 02:35 PM IST

ग्रेटर नोएडा (Uttar Pradesh) ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर धमकी मिली है। इस बार गोली मारने की धमकी ट्वीटर पर एक शख्स ने दी। हालांकि नोएडा पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी को ट्रेस कर लिया, जिसे देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजीव जायसवाल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी तीन दिन से भूखा था, उसे खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा था, जिसके कारण उसने गुस्से में आकर ऐसा लिखा। 

PREV
16
CM योगी को फिर मिली धमकी, गिरफ्तार होने पर कहा-तीन दिन से था भूखा, गुस्से में किया ऐसा


ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रहने वाले राजीव जायसवाल लॉकडाउन में खाने के लिए परेशान था, जिसने ट्वीटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दे डाली। 

26


ट्वीटर पर इस धमकी का मामला संज्ञान में आते ही नोएडा पुलिस की साइबर सेल सक्रिय हो गई। ट्रेस करने पर धमकी देने वाले राजीव जायसवाल पकड़ में आ गया। जिसे पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया।
 

36


पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे तीन दिन से भोजन नहीं मिला था। आस-पास के रहने वालों से उसने मदद मांगी। लेकिन, नहीं मिली। 

46


कहीं से कोई मदद न मिलने पर गुस्से में आकर उसने ट्वीटर पर सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दे दी। आरोपी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान फैक्ट्री बंद होने की वजह से उसका रोजगार बंद हो गया था। वह 3 दिन से भूखा था। 
 

56


इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक अन्य युवक ने महाराष्ट्र के मुंबई में धमकी दी थी। बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोपी कामरान अमीन को यूपी एसटीएफ ने मुंबई से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
 

66


लखनऊ में एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि मुंबई के चूना भट्ठी इलाके से पकड़े गए कामरान को 24 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ की टीम लखनऊ लौट रही है। इस साजिश में किसी संगठन का हाथ है कि नहीं, उससे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories