सीएम योगी की ललकार, कहा- माफिया मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य का अंत समय आ गया है...

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गैंगस्टर्स और माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है। मुख्यमंत्री की सख्ती से एक बात साफ है कि यूपी में अब किसी भी माफिया का काला सम्राज्य नहीं रहने दिया जाएगा। प्रशासनिक अमला अब जरायम की दुनिया में मजबूत जड़ें जमाने वाले लोगों की कुंडली खंगाल कर उनके पीछे पड़ गया है। गुरूवार को राजधानी लखनऊ में मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की डालीबाग इलाके में अवैध रूप से बनाई गई कोठी को गिरा दिया गया। LDA के अफसरों ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ वहां पहुंच कर 20 जेसीबी मशीनों की मदद से कुछ ही घंटों में पूरी कोठी को नेस्तनाबूत कर दिया। इसके बाद अब सीएम योगी ने ललकार कर कहा है कि माफिया मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य का अंत समय आ गया है। सीएम योगी के कार्यालय के अधिकृत ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसके बारे में कहा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 5:47 AM IST
16
सीएम योगी की ललकार, कहा- माफिया मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य का अंत समय आ गया है...

योगी आदित्यनाथ ऑफिस के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है। ट्वीट में बताया गया कि अब तक उसकी 66 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है। ₹41 करोड़ की अवैध आय की प्राप्ति का मार्ग बंद किया जा चुका है। मुख्‍तार अंसारी गिरोह के 97 साथी पुलिस की हिरासत में हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

26


इसके बाद योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि अवैध कब्जेदारों, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निष्क्रांत सम्पत्ति पर अवैध कब्जे एवं अवैध निर्माण कराने के षड्यंत्र में शामिल माफिया मुख्तार अंसारी, उनके पुत्रगण और इस षड्यंत्र में शामिल सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

36

ये भी ऐलान किया गया कि अपराधियों की अवैध सम्पत्तियों के उपभोग से हुई किराए की वसूली और उनको ढहाने का खर्च भी अपराधियों से ही वसूला जाएगा। वहीं, पूरे प्रकरण में लिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिससे इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो।
 

46

लखनऊ में गुरुवार को माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की दो अवैध रूप से कब्ज़ा कर बनाई गई दो मंजिला बिल्डिंगों को जमींदोज कर दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा पुलिस के साथ मिलकर डालीबाग़ स्थित इन दोनों बिल्डिंगों को गिराने की कार्रवाई की गई है। बता दें मुख़्तार अंसारी ने शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्ज़ा कर ये इमारतें खड़ी की थी।
 

56

मुख़्तार अंसारी ने इन दोनों बिल्डिंगों को पहले अपनी मां राबिया के नाम ट्रांसफर करवाया। उसके बाद अपने दोनों बेटों के नाम ट्रांसफर करवा दिया। यह दोनों बिल्डिंग गलत तरीके से रजिस्ट्री कराई गई थीं। मूलतः यह शत्रु संपत्ति यानी 1956 से पहले पाकिस्तान गए लोगों की हैं। इस मामले में बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर इन्हें ध्वस्त किया गया।
 

66

मुख़्तार अंसारी ने शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने के बाद जमीन को दोनों बेटों अब्बास व उमर के नाम ट्रांसफर करा दी थी। इसके बाद इस जमीन पर दो मंजिला इमारत बना ली। एलडीए ने 11 अगस्त को धव्स्तीकरण का आदेश जारी किया था। जिसके बाद गुरुवार को एलडीए, 250 से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी मशीनें पहुंची थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos