गोरखपुर(Uttar Pradesh). कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में लम्बे लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे सभी सेवाओं का संचालन धीरे-दीरे शुरू हो रहा है। अनलॉक-1 के फेज - 2 में सोमवार से बिना कन्टेंनमेंट वाले सभी जगह पर धार्मिक स्थल के साथ ही शापिंग सेंटर , होटल व रेस्टोरेंट काफी अहतियात के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों को भी खोलने की इजाजत दी गई है , जिसकी काफी समय से लोग मांग कर रहे थे। हर जगह पर सरकार ने एहतियात बरतते हुए सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है। मंदिरों में समूह गायन की अनुमति नहीं है जबकि मूर्तियों और पवित्र पुस्तकों आदि को छूने की अनुमति नहीं है। धार्मिक स्थलों के खुलने के पहले दिन ही गोरखपुर में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इसके बाद लोग बड़ी संख्या में कतार में खड़े होकर दर्शन के लिए इंतजार करते हुए मंदिर में पहुंचे। गेट पर ही लोगों को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं है।