अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में ऐसे 15 जनपद चिन्हित किए गए हैं, जहां ये अधिकारी जाएंगे। इनमें मेरठ, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, आगरा, लखनऊ, रायबरेली समेत 15 जिले शामिल हैं। उन्होंने बताया की ये अधिकारी मंडी और घनी आबादी और ऐसी स्थानों पर पेट्रोलिंग करेंगे जहां आमतौर पर अधिक भीड़भाड़ रहती है।