सफल हो गया सीएम योगी का श्रमिकों को रोजगार देने का मास्टर प्लान, उद्यमियों ने मांगे 5 लाख कामगार

Published : May 27, 2020, 01:07 PM ISTUpdated : May 27, 2020, 01:11 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh).  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अन्य राज्यों से वापस घर लौट रहे यूपी के प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की मुहीम रंग ला रही है। सीएम योगी के निर्देश पर श्रमिकों और कामगारों की स्किल मैपिंग डेटा बैंक बनाने और उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया कराने का मास्टर प्लान सफल होता दिख रहा है। यूपी में श्रमिकों व कामगारों के उद्योगों में सेवायोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूचना है कि उद्यमियों ने प्रदेश सरकार के इस स्किल मैपिंग डेटा बैंक से करीब 5 लाख श्रमिकों और कामगार मांगे हैं। ऐसे में प्रवासी मजदूरों व कामगारों को बड़ी संख्या में काम मिल जाएगा।

PREV
16
सफल हो गया सीएम योगी का श्रमिकों को रोजगार देने का मास्टर प्लान, उद्यमियों ने मांगे 5 लाख कामगार

गौरतलब है कि कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसकी वजह से लगभग सभी उद्योग-धंधे बंद हैं। यूपी के प्रवासी मजदूरों व कामगारों को जब रोजी-रोटी का संकट शुरू हुआ तो वह अपने घरों को चल पड़े। सरकार ने भी श्रमिक एक्सप्रेस चलवाकर उनकी घर वापसी में काफी मदद की।
 

26

योगी सरकार ने इन्हें वापस लाने के साथ ही इन्हें प्रदेश में ही रोजगार भी मुहैया करवाने की योजना पर काम किया। इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर एक स्किल मैपिंग डेटाबैंक तैयार किया गया।
 

36

स्किल मैपिंग डेटा बैंक बनाने के साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश में औद्योगिक संस्थानों का सर्वे और मैपिंग कार्य शुरू कराया था। इसके तहत हर औद्योगिक संस्थान में रोजगार की गुंजाइश तलाशी गई ।

46

पिछले दिनों सीएम योगी ने निर्देश दिए कि हर औद्योगिक इकाई में मैन पावर स्ट्रेंथनिंग कराई जाए और कम से एक 1 से लेकर 10 श्रमिकों के लिए हर औद्योगिक इकाई में जगह बनाएं। टीम-11 की बैठक में सीएम योगी श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार का खाका तैयार कर रहे हैं।
 

56

हर इकाई से सरकार स्क्लिड और नान स्किल्ड मैन पावर की डिमांड मांग रही है। इसके साथ ही उद्योगों को हर तरह की मदद देने में सीएम योगी खुद जुटे हैं। उन्होंने अधिकारियों को सीधा निर्देश दिया है कि औद्योगिक संस्थानों में तेजी से काम शुरू कराएं। सप्लाई चेन क्लियर कराने और बाकी सरकारी सहूलियतों में उद्यमियों को पूरा सहयोग दें। उद्योगों को चलाने में मदद देने के साथ ही सरकार हर छोटी और बड़ी सभी उद्यम इकाई से मैन पावर की डिमांड भी मांग रही है।

66

इसके अलावा सरकार औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों और कामगारों के लिए अप्रेंटिस और ट्रेनिंग का भी इंतजाम कर रही है। अप्रेंटिस के दौरान सरकार और औद्योगिक समूहों से अप्रेंटिस भत्ता दिलाने की भी योजना है।अभी तक पांच लाख कामगारों और श्रमिकों की पहली मांग आई है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories