लखनऊ(Uttar Pradesh). देश में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद हैं। ऐसे में काफी लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। लॉकडाउन की मार कई विश्वस्तर के खिलाड़ी भी झेलने को मजबूर हैं। ट्रेनिंग देने और जिम चलाने वाले खिलाड़ी पिछले दो महीने से खाली बैठे हैं। लॉकडाउन बढ़ने के बाद इन्हें नहीं पता कि हालात कब सही होंगे। इनमें से कुछ को परिवार की मदद लेनी पड़ रही है, तो कुछ ने दूसरा काम शुरू कर दिया है। ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो लॉकडाउन में बेहद संघर्षपूर्ण जिन्दगी जी रहे हैं।