कंडक्टर को हुआ शक, बस में सफर कर रही लड़की है कोरोना संक्रमित; चलती बस से फेंक दिया बाहर

मथुरा(Uttar Pradesh). यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बस में सफर कर रही दिल्ली की एक 19 साल की लड़की को कोरोना संक्रमित होने के संदेह के चलते कंडक्टर ने चलती बस से नीचे फेंक दिया। इससे लड़की की मौत हो गई। दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को नोटिस जारी किया है। महिला आयोग ने पुलिस से 15 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2020 4:22 AM IST

15
कंडक्टर को हुआ शक, बस में सफर कर रही लड़की है कोरोना संक्रमित; चलती बस से फेंक दिया बाहर

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मथुरा के एसएसपी को भेजे गए नोटिस में कहा है कि दिल्ली महिला आयोग को मीडिया रिपोर्टों से दिल्ली के मंडावली की निवासी 19 साल की लड़की की मौत के बारे में पता चला है। पता चला है कि लड़की यूपी के मथुरा में बस से सफर कर रही थी। रिपोर्ट है कि लड़की को रोडवेज की चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया गया।
 

25

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के मुताबिक उसे बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने इसलिए बस से बाहर फेंका क्योंकि उन्हें संदेह था कि वह कोरोना संक्रमित है। रिपोर्ट है कि लड़की के साथ उसके परिवार के लोग सफर कर रहे थे। लड़की को कथित रूप से मथुरा टोल प्लाजा के पास चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 

35

बताया जा रहा है कि लड़की की तबियत कुछ खराब थी और उसे बार-बार खांसी आ रही थी। इस पर कंडक्टर ने उसे बस से उतरने के लिए बोल दिया। दरअसल कंडक्टर को शक था वह कि वह कोरोना पाजिटिव है।

45

उसके घर वालों ने बताया कि उसे कोई बीमारी नहीं है, लेकिन कंडक्टर को उनकी बात पर यकीन नही हुआ। बार-बार कहने पर भी जब लड़की बस से नीचे नहीं उतरी तो कंडक्टर ने उसे टोल प्लाजा के पास चलती बस से नीचे फेंक दिया। जिससे उसे गम्भीर चोटें आईं। उसे इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
 

55

दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से कहा है कि यह बहुत गंभीर मामला है जिस पर पुलिस को तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। महिला आयोग ने पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी है। आयोग ने कहा है कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसका कारण बताएं. इस मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दें। दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से यह जानकारी 15 जुलाई तक देने के लिए कहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos