कांग्रेस ने लगाया अपर मुख्य सचिव गृह पर बड़ा आरोप, बीजेपी नेता बोले- दूषित मानसिकता वाला है कांग्रेस का बयान

लखनऊ (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी पर बड़ा आरोप लगाया गया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर ACS होम अवनीश अवस्थी पर निजी लाभ के लिए फर्जी न्यूज चलवाने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव के पत्र के जवाब में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह की तरफ से एक और पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि बसें राजस्थान और दिल्ली से आ रही हैं। दोबारा परमिट बनवाने का काम चल रहा है। शाम 5 बजे तक ये बसें गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पहुंच जाएंगी।
 

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2020 9:29 AM IST / Updated: May 19 2020, 07:48 PM IST

17
कांग्रेस ने लगाया अपर मुख्य सचिव गृह पर बड़ा आरोप, बीजेपी नेता बोले- दूषित मानसिकता वाला है कांग्रेस का बयान

प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस की ओर से भेजी गई बसों की लिस्ट पर नया बखेड़ा शुरू हो गया है। कांग्रेस द्वारा दी गई 1000 बसों की लिस्ट में कई नंबर कार, बाइक और ऑटो के निकल रहे हैं। सोशल मीडिया में कांग्रेस की ओर से भेजी गई बसों की यह लिस्ट वायरल हो गई।

27

अपने ट्वीट में यूपी कांग्रेस ने लिखा है है कि 'अब जरा सोचिए. यूपी सरकार के अपर सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को श्रमिकों की मदद के लिए पूरा सहयोग करना चाहिए था, लेकिन क्योंकि उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी यूपी सरकार की मेहरबानी से संस्कृति के नाम लाखों कमाती हैं, साठ-गांठ है। इसलिए अवस्थी जी फेक न्यूज चलवा रहे हैं. हद है।

37

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी को पत्र लिखा गया है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'आपका पत्र अभी 11.05 बजे मिला. इस संदर्भ में बताना चाहता हूं कि हमारी कुछ बसें राजस्थान से आ रही हैं। कुछ दिल्ली से, इनके लिए दोबारा परमिट दिलवाने की कार्रवाई जारी है।
 

47


पत्र में कहा गया है कि बसों की संख्या अधिक होने के नाते इसमें कुछ घंटे लगेंगे। आपके आग्रह के अनुसार ये बसें गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर शाम 5 बजे पहुंच जाएंगीं। आपसे आग्रह है कि 5 बजे तक आप भी यात्रियों की लिस्ट और रूट मैप तैयार रखें, ताकि इनके संचालन में हमें कोई आपत्ति न आए।
 

57


संदीप सिंह ने पत्र में आगे लिखा है कि यह एक ऐतिहासिक कदम होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी मानवीयता के आधार पर सब राजनीतिक परहेजों को दूर करते हुए एक दूसरे के साथ सकारात्मक, सेवा भाव से जनता की सहायता करने जा रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आपको साधुवाद।

67


बता दें कि आज अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव को एक और पत्र भेजा गया था। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपके पत्र के अनुसार आप लखनऊ में बस देने में असमर्थ हैं और नोएडा, गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस देना चाहते हैं। अत: ऐसी स्थिति में कृपया जिलाधिकारी, गाजियाबाद को 500 बसें 12 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

77

अपर मुख्य सचिव गृह पर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान के मामले में वरिष्ठ बीजेपी नेता और यूपी बीजेपी के प्रदेश परिषद के सदस्य ब्रजेश मिश्र का कहना है "दशकों से सत्ता से बेदखल कुंठित मानसिकता वाली कांग्रेस सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए छलावे भरी निराधार घोषणाएं करके यूपी की जनता को भ्रमित करना चाहती हैं। अपनी असफल और फर्जी हमदर्दी हासिल करने की घोषणाओं की पोल खुलने से भयभीत प्रियंका गांधी और कांग्रेस नेतृत्व उस कर्मठ ईमानदार अफसर की ओर उंगली उठा रहे हैं, जिस अफसर के करियर पर आज तक कोई दाग नही लगा है। इस कोरोना संकट के दौर में जो अफसर बुजुर्ग माता पिता और परिवार को छोड़कर दिन-रात सूबे के लोगों की सेवा में डटे हुए हैं। इस बयान से कांग्रेस की दूषित मानसिकता का पता चलता है। जिस पत्नी को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है वो मालिनी अवस्थी विश्व पटल पर लोकगायिकी में देश का नाम रोशन कर रही हैं।"
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos