अपने ट्वीट में यूपी कांग्रेस ने लिखा है है कि 'अब जरा सोचिए. यूपी सरकार के अपर सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को श्रमिकों की मदद के लिए पूरा सहयोग करना चाहिए था, लेकिन क्योंकि उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी यूपी सरकार की मेहरबानी से संस्कृति के नाम लाखों कमाती हैं, साठ-गांठ है। इसलिए अवस्थी जी फेक न्यूज चलवा रहे हैं. हद है।