यूपी के 'सिंघम' ने स्टाइल तो धांसू मारी थी, लेकिन महंगी पड़ गई
खुद को सिंघम स्टाइल में शो करते हुए वीडियो बनवाना एक पुलिस अफसर सहित पूरी स्वाट टीम को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही एसपी ने पूरी टीम को लाइन हाजिर करके जांच के आदेश दिए हैं।
बस्ती. 'हीरोगीरी' के चक्कर में स्वाट टीम के प्रभारी विक्रम सिंह और उनके साथी नप गए। इन लोगों ने सिंघम स्टाइल में AK47 और पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो बनवाया था। वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी ने ने पूरी स्वाट टीम को भंग करके लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
स्वाट टीम ने एकदम धांसू फिल्म स्टाइल में यह वीडियो बनवाया था। इसमें विक्रम सिंह अपने हाथ में पिस्टल लिए हैं। वे अपने चार साथी पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। एक पुलिसकर्मी के हाथ में एके-47 राइफल देखी जा सकती है। बाकी तीन पुलिसकर्मी भी पिस्टल लिए हैं। किसी ने इस वीडियो को यूपी के डीजीपी को टैग करते हुए एक्शन लेने की मांग की थी।
विक्रम सिंह के कथित फेसबुक अकाउंट पर 28 फरवरी 2012 को भी एक फोटो शेयर की गई थी। इसमें सिंघम के एक सीन की फोटो में अजय देवगन की जगह फोटोशॉप करके विक्रम सिंह का फेस लगाया गया है।
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि वीडियो शुक्रवार शाम उन तक पहुंचा था। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।