शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के जिलों के थानों से पिछले सप्ताह में 20-22 साल की युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने की जानकारी मांगी गई। एएसपी मायाराम वर्मा ने बताया कि शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस को पता चला कि मृतका पड़ोस के गांव की रहने वाली है जो दो दिन पूर्व घर से लापता हो गई थी। घटना दो से तीन दिन पूर्व की लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई तथ्यों की जानकारी मिलेगी।