कालेज के कमरे में मिला युवती का शव, हाथ थे बंधे और मुंह में भरा था कपड़ा; हैवानियत बयां कर रहा था मंजर

सिद्धार्थनगर(Uttar Pradesh).  यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में हैवानियत की इंतिहा वाली घटना सामने आई है। यहां एक कालेज के कमरे में युवती का शव बरामद हुआ है। शव क्षत-विक्षत अवस्था में था।  मृतका के हाथ पीछे रस्सी से बंधे थे जबकि उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। कमरे में पड़ा ये लावारिश शव उसके साथ की गई हैवानियत का मंजर बयां कर रहा था। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की शिनाख्त पड़ोस के गांव के रहने वाले किसान की बेटी के रूप में हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2020 5:35 AM IST
15
कालेज के कमरे में मिला युवती का शव, हाथ थे बंधे और मुंह में भरा था कपड़ा; हैवानियत बयां कर रहा था मंजर

मामला सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के इटवा मार्ग पर एकड़ेगवा चौराहा के पास स्थित आदर्श संस्कृत महाविद्यालय का है। ग्राम प्रधान चंद्रपाल शुक्ला के घर बारात आनी थी। बारातियों को ठहराने के लिए महाविद्यालय के कमरों की सफाई की जा रही है। 

25

पहली मंजिल के एक कमरे की सफाई के लिए उसे खोला गया तो तेज बदबू आई। लोगों ने देखा कि उसी कमरे के एक कोने में युवती की लाश पड़ी थी। युवती की उम्र करीब 20- 22 साल की बताई जा रही है।
 

35

कमरे के दरवाजे पर लगा ताला भी टूटा हुआ था। थोड़ी देर में ग्रामीण जुट गए। सूचना पुलिस को दी गई। एसओ गोल्हौरा शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिंक टीम को बुलाया। उन्होंने बताया कि युवती से दुष्कर्म की भी लोगों ने आशंका जताई गई है।

45

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के जिलों के थानों से पिछले सप्ताह में 20-22 साल की युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने की जानकारी मांगी गई। एएसपी मायाराम वर्मा ने बताया कि शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस को पता चला कि मृतका पड़ोस के गांव की रहने वाली है जो दो दिन पूर्व घर से लापता हो गई थी। घटना दो से तीन दिन पूर्व की लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई तथ्यों की जानकारी मिलेगी।

55

मामले की पड़ताल के लिए फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। फारेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। काफी मशक्कत के बाद मृतका की पहचान हो पाई, अब परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है ।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos