सुदीक्षा की मौत से परिवार में कोहराम, रोते हुए बोले पिता- बेटी तो वापस नहीं आएगी, लेकिन CM योगी से न्याय की आस

बुलंदशहर(Uttar Pradesh). गरीब परिवार से होने के बाद भी अपनी मेहनत से पूरे देश में नाम रोशन करने वाली बुलंदशहर की छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत से सूबे का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। तमाम पॉलिटिकल पार्टियों के लोग इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश में लग गए हैं। वहीं मामले में मृतक छात्रा के घायल चाचा ने मीडिया को सच्चाई बताई है कि आखिर ये पूरी घटना कैसे हुई। दूसरी ओर सुदीक्षा के पिता ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2020 12:31 PM IST
16
सुदीक्षा की मौत से परिवार में कोहराम, रोते हुए बोले पिता- बेटी तो वापस नहीं आएगी, लेकिन CM योगी से न्याय की आस

बिजनेस मैनेजेंट की छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत से उसका पूरा परिवार टूट सा गया है। वह एक होनहार छात्रा थी और अमेरिका के बाबसन कालेज में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थी। 2018 की सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में सुदीक्षा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी मेरिट के चलते सुदीक्षा कोअमेरिका के बॉबसन कॉलेज से आगे की पढ़ाई के लिए लगभग 4 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी।

26

सुदीक्षा बेहद सामान्य परिवार से थी और उसके पिता  जितेंद्र भाटी स्थानीय बाजार में छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं. सुदीक्षा उनकी होनहार बेटी थी। सुदीक्षा की मौत से उसका पूरा परिवार टूट सा गया है। उसके पिता जितेंद्र ये कहते हुए फफक कर रो पड़े कि अब तो हमारी बेटी कभी वापस नहीं आएगी।
 

36

उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की हत्या हुई है वह किसी दुर्घटना का शिकार नहीं हुई है। वह बिलखते हुए बोले बेटी तो वापस नहीं आ सकती है लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ से मुझे न्याय की आस जरूर है। मुझे विश्वास है कि मेरी बेटी को न्याय जरूर मिलेगा।
 

46

वहीं सुदीक्षा के चाचा अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सोमवार सुबह 8 बजे सुदीक्षा को बाइक से लेकर वे उसके मामा के घर जा रहे थे।जैसे ही वे बुलंदशहर-औरंगाबाद रोड पर पहुंचे, तभी 2 बुलेट पर सवार कुछ मनचलों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। वे अपनी गाड़ी को कभी उनके आगे करते तो कभी पीछे हो जाते थे।

56

सतेंद्र ने बताया कि "मनचलों से बचने के लिए हमने अपनी बाइक को तेजी से आगे निकाली, तभी एक बुलेट सवार अचानक मेरी गाड़ी के आगे आ गया और ब्रेक लगाकर रुक गया। ऐसे में मैंने भी आनन-फानन में ब्रेक लगा दिया। इससे सुदीक्षा सड़क पर गिर गई और उसकी मौत हो गई और मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।"

66

वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले का खंडन किया है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक रोड एक्सीडेंट हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सुदीक्षा नाम की लड़की जो अपने भाई के साथ मामा के घर जा रही थी, रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया। जब मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सामने से एक मोटरसाइकिल जा रही थी। उसने अचानक ब्रेक मारा और सुदीक्षा की बाइक जाकर उनकी बुलेट से टकरा गई। इससे जमीन पर गिरने से लड़की की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उस समय भाई ने या किसी प्रत्यक्षदर्शी ने छेड़छाड़ की बात नहीं बताई थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos