5 साल पहले नजमा और उसके पति नरेंद्र को जेल भेजा था, उस वक्त नजमा की एक तीन साल की बेटी और 5 साल का बेटा था, जो अब 5 साल बाद कहां है उन्हें नहीं पता? दोनों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल हो और पुलिस पर तो कार्रवाई होनी ही चाहिए, लेकिन असली हत्यारे भी सामने आने चाहिए तभी वे दोनों अपने गांव वापस जा सकेंगे।