रविन्द्र गौतम ने कहा जब मैं पवित्र रिश्ता बनाने जा रहा था उस दौरान वह एकता कपूर के एक धारावाहिक में हीरो के भाई के रोल में था। यही कोई 23-24 साल का रहा होगा वह। हंसता-मुस्कुराता, गुनगुनाता लड़का। एक जिंदादिल इंसान, जहां जब चाहे नाचने लगता, सबको हंसाने लगता।