देह व्यापार की सरगना रोशनी 25 से अधिक व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ी है। छह ग्रुप की वो एडमिन भी है। सूत्रों की मानें तो व्हाट्सएप पर ही फोटो भेजकर ग्राहकों से रेट तय किए जाते थे, यही नहीं व्हाट्सएप पर ही चैट करके ग्राहकों की डिमांड्स भी आती थी, जिसके बाद विदेशी लड़कियों को आगरा बुलवाया जाता था। एसएसपी ने कहा कि मोबाइल से डिलीट की गईं चेट को रिकवर किया जाएगा।