मामला यूपी के संतकबीरनगर के बिड़हर पुल का है। यहां धनघटा थाना क्षेत्र के डीहवा गांव निवासी सरफराज बाइक से पहुंचा। बाइक पर उसकी तीन बेटियां सना साढ़े सात साल, सबा साढ़े चार और समां ढाई साल भी थीं। उसके साथ उसका एक दोस्त भी था। उसने बाइक पुल पर रोकी और तीनों बच्चियों को एक-एक कर पुल से घाघरा नदी में फेंक दिया।