एनकाउंटर स्पेशलिस्ट 10 IPS: किसी को माना जाता है क्राइम कंट्रोल मास्टर, कोई 60 को कर चुका है ढेर

लखनऊ (Uttar Pradesh). हैदराबाद एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पुलिस की तारीफ हो रही है। बता दें, बीते 27 नवंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया था। इसके बाद पीड़िता की हत्या कर लाश को जला दिया था। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार सुबह सभी आरोपियों को पुलिस सीन रिक्रिएट कराने ले गई थी। घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद एनकाउंटर में चारों की मौत हो गई। इस एनकाउंटर के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को घेरते हुए यूपी पुलिस को हैदराबाद पुलिस से कुछ सीखने की नसीहत दी थी। आपको बता दें यूपी पुलिस में कई ऐसे अफसर हैं, जिन्होंने बड़े बड़े अपराधियों को ढेर किया है। hindi.asianetnews.com आपको आज कुछ ऐसे ही आईपीएस अफसरों के बारे में बताने जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2019 4:43 PM / Updated: Dec 06 2019, 04:44 PM IST
111
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट 10 IPS: किसी को माना जाता है क्राइम कंट्रोल मास्टर, कोई 60 को कर चुका है ढेर
हैदराबाद एनकाउंटर के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को घेरते हुए यूपी पुलिस को हैदराबाद पुलिस से कुछ सीखने की नसीहत दी थी।
211
IPS नवनीत सिकेरा : करीब 56 एनकाउंटर कर चुके हैं। पुलिस स्टेशन में इनके पिता के साथ दुर व्यवहार हुआ था। जिसके बाद इन्होंने कसम खाई थी कि ये ऐसी पुलिस व्यवस्था को बदलकर रहेंगे।
311
IPS अनंत देव: 60 एनकाउंटर कर चुके हैं। कई दिनों तक बीहड़ों की खाक छानने के बाद इन्होंने ददुआ जैसे बड़े अपराधी का खात्मा किया था। इसके बाद ठोकिया गैंग ने 6 पुलिसकर्मियों को मारकर एसटीएफ को चुनौती दी थी। जिसके बाद इन्होंने ठोकिया समेत उसके साथियों को मार गिराया था।
411
IPS दलजीत चौधरी : 60 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। 5 बार गैलेंट्री अवार्ड पा चुके हैं। इन्होंने इटावा और आसपास के इलाकों से डकैतों का सफाया किया था।
511
IPS राजेश पांडेय: करीब 50 एनकाउंटर कर चुके हैं। इन्होंने कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर किया था। 3 बार गैलेंट्री अर्वाउ मिल चुका है। बनारस ब्लास्ट में लश्कर ए तईबा के आतंकी सलार जंग को किया था ढेर।
611
IPS सुवेंद्र कुमार भगत: करीब 50 एनकाउंटर कर चुके हैं। पुलिस विभाग में इन्हें क्राइम कंट्रोल मास्टर माना जाता है। कांग्रेस नेता लव भार्गव की पत्नी की हत्या मामले में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद चर्चा में आए थे।
711
IPS आशुतोष पाण्डेय: 30 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। किडनैपिंग केस को साल्व करने में एक्सपर्ट हैं। इन्हें प्रेसिडेंट अवार्ड मिल चुका है। कानपुर ज्योति हत्याकांड में निभा चुके हैं अहम रोल।
811
IPS अमिताभ यश: 36 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। कहते हैं कि अमिताभ जिस जिले में जाते थे, वहां के अपराधी या तो बेल तुड़वाकर जेल चले जाते थे या फिर जिला छोड़ देते थे।
911
IPS विजय भूषण: करीब 27 एनाकाउंटर कर चुके हैं। गाजियाबाद में बैंक डकैती के समय मौके पर ही डकैतों को मार गिराया था। 32 मर्डर करने वाले बदमाश किट्टू को मारकर चर्चा में आए थे।
1011
IPS गोपाल लाल मीना: करीब 10 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। यूपी के करीब 15 बड़े शहरों में अपराध रोकने पर काम किया। डीआईजी, फिर आईजी के बाद एडीजी रेलवे बने। पुलिस पदक और रा​ष्ट्रपति से मिल चुका है सम्मान।
1111
IPS अखिल कुमार: करीब 12 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। डकैत निर्भय गुर्जर का एनकाउंटर कर चुके हैं। बसपा सरकार में बढ़े क्राइम पर लगाया ब्रेक।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos