बच्चों को दर्द न हो, मारने से पहले बिजनेसमैन ने अपनाया था ये तरीका; फिर 2 पत्नियों संग कूदकर दे दी जान

Published : Dec 04, 2019, 10:54 AM IST

यूपी के गाजियाबाद में एक परिवार की पांच लोगों की मौत में बड़ा खुलासा हुआ है। बिजनेसमैन ने फैमिली खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फ्लैट से मौत के कई सामान पुलिस ने बरामद किए हैं। यही नहीं, शख्स ने पत्नी और एक अन्य महिला के साथ बिल्डिंग से छलांग लगाने से पहले कुछ और ही प्लान बनाया था।

PREV
18
बच्चों को दर्द न हो, मारने से पहले बिजनेसमैन ने अपनाया था ये तरीका; फिर 2 पत्नियों संग कूदकर दे दी जान
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मामला कृष्णा अपरा सफायर के फ्लैट नंबर A-805 का है। यहां रहने वाले गुलशन वासुदेव का जीन्स का बिजनेस था। करीब डेढ़ महीने पहले ही वो अपनी 2 पत्नियों और 2 बच्चों के साथ दिल्ली से इंदिरापुरम रहने आए थे। गुलशन, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला ने पहले सो रहे अपने बेटे ऋतिक और बेटी कृतिका की रस्सी से गला घोंट हत्या की। जब वे निढाल हो गए तो चाकू से एक का गला रेत दिया। घर में पले खरगोश की भी गला मरोड़कर हत्या की गई। इसके बाद गुलशन ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई।
28
फ्लैट से मौत के कई सामान पुलिस ने बरामद किए हैं। रसोई में सल्फास और तीन गिलास, बाथरूम में सीरींज और बेडरूम में चाकू व रस्सी मिले हैं। माना जा रहा है कि बच्चों को दर्द न हो इस वजह से गुलशन ने उन्हें बेहोशी के इंजेक्शन लगाए, उसके बाद उनकी गला घोंट हत्या कर दी। आशंका है कि बच्चों को सल्फास भी दिया गया। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकती है।
38
पुलिस को फ्लैट के कमरे में पंखे से एक फंदा लटका मिला है। आशंका है कि गुलशन ने फंदे से लटकर मौत को गले लगाने का प्लान बनाया था। लेकिन फंदा एक और मरने वाले तीन लोग होने की वजह से गुलशन ने दोनों महिलाओं के साथ 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी। घर में सिर्फ एक ही फंदा लगाने की जगह थी। गुलशन ने बालकनी में तीन कुर्सी डाली गईं और तीनों ने उसपर चढ़कर छलांग लगा दी।
48
एक तथ्य और सामने आया है जिससे आशंका है कि बच्चों को पहले से मौत के बारे में पता था। दरअसल, गुलशन के बच्चों ऋतिक और रीतिका के दोस्तों ने बताया, रीतिका के रविवार शाम ही अपना फेसबुक और इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट कर दिया था। उसका, उसकी मां का मोबाइल नम्बर भी बंद था। सुबह कॉल की तो पुलिस ने उठाया।
58
गुलशन, उसकी पत्नी और एक अन्य महिला ने पहले सो रहे अपने बेटे ऋतिक और बेटी कृतिका की रस्सी से गला घोंट हत्या की। जब वे निढाल हो गए तो चाकू से एक का गला रेत दिया। घर में पले खरगोश की भी गला मरोड़कर हत्या की गई। इसके बाद गुलशन ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई।
68
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मामला कृष्णा अपरा सफायर के फ्लैट नंबर A-805 का है। यहां रहने वाले गुलशन वासुदेव का जीन्स का बिजनेस था। करीब डेढ़ महीने पहले ही वो अपनी 2 पत्नियों और 2 बच्चों के साथ दिल्ली से इंदिरापुरम रहने आए थे।
78
घटना के दिन यानी बीते सोमवार को गुलशन ने गार्ड, मेड व सोसायटी के अन्य कर्मचारियों को जैकेट व कंबल बांटे थे। शाम को घर में बने मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। रात में पूरा परिवार खत्म हो गया।
88
बताया जा रहा है कि गुलशन वासुदेव को बिजनेस में दो करोड़ का नुकसान हुआ था। उसके भाई हरीश ने आरोप लगाया है कि गुलशन के साढ़ू राकेश वर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की। वहीं, अपार्टमेंट की दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में भी राकेश वर्मा को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया गया है।

Recommended Stories