Published : Nov 26, 2019, 03:01 PM ISTUpdated : Nov 26, 2019, 03:07 PM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता कालू इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, बीते दिनों सीएम योगी गोरखपुर गए थे, जहां वो कालू को दुलार करते और पनीर खिलाते नजर आए। यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद कालू किसी सेलिब्रिटी की तरह खूब वायरल हो रहा है।
ब्लैक लैब्राडोर इस कुत्ते का नाम कालू है। इसे सीएम योगी के बेहद करीब बताया जाता है।
24
सीएम जब भी गोरखपुर जाते हैं तो इससे दुलार करना नहीं भूलते। इससे पहले सीएम योगी के पास राजा बाबू नाम का एक पालतू कुत्ता था। जिसकी अचानक मौत होने से वे काफी दुखी हो गए थे।
34
दिसंबर 2016 में कालू को गोरक्ष मंदिर में लाया गया। इसके तीन महीने बाद मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बन गए। इसलिए कालू को योगी के लिए लकी भी माना जाता है।
44
सीएम योगी को कालू दिल्ली के एक मंदिर में श्रद्धालु ने तोहफे में दिया था। सीएम बनने से पहले योगी खुद उसकी सेवा करते थे। कालू पूरी तरह से वेजीटेरियन है। वह दूध और रोटी के अलावा मंदिर में बना हुआ खाना खाता है। योगी के सहयोगी हिमालय गिरी उसकी देखभाल करते हैं। बदलते मौसम से उसकी सुरक्षा के लिए खास सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।