संजीत के पिता चमन लाल ने अपना घर और बेटी की शादी के लिए बनवाए गए गहने बेच कर रकम की व्यवस्था की। लेकिन बदमाश पुलिस से ज्यादा होशियार निकले। उन्होंने घंटों तक चमनलाला को इधर-उधर दौड़ाया उसके बाद एक ओवरब्रिज से पैसे से भरा थैला नीचे फेंकने को कहा। चमन लाल ने थैला नीचे फेंका तो बदमाश उसे लेकर चम्पत हो गए , और पुलिस ख़ाक छानती रह गई।