जिस दिन चंचल ने आखिरी बार शमशाद से बात की थी वो दिन 28 मार्च का था। उसी दिन शमशाद ने दोनों की हत्या कर दी थी। चंचल ने बताया कि उसने सभी से इस बारे में बात करने की कोशिश की, लेकिन शमशाद और उसके घरवालों ने भी झूठ बोला। प्रिया से चंचल की बात नहीं करवाई। चंचल के मुताबिक उसे इस बात का अंदेशा लग गया था कि कुछ अनहोनी होने वाली है।