करीब 4 दिन पहले चंचल की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसकी बेटी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया। जांच में शमशाद अपर शक गहराने के बाद उससे पूछताछ की गई। इस दौरान शमशाद पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया, जिसको आज सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया, अब आरोपी गिरफ्तार है। पुलिस इस हैवान को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।