करीब 5 साल पहले प्रिया की फेसबुक पर अमित गुर्जर नामक युवक से दोस्ती हुई। दोनों में प्यार हो गया। अमित गुर्जर के बुलावे पर वह बच्ची समेत मेरठ स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने लगी। करीब 2 साल पहले प्रिया को पता चला कि उसका प्रेमी अमित गुर्जर फर्जी नाम के सहारे उसे धोखा दे रहा है। उसका वास्तविक नाम शमशाद है। इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया।