पखवारे भर होता है आयोजन मंदिरों में होती है सांस्कृतिक आयोजनों की धूम
लगभग पखवारे भर मंदिरों में झूलनोत्सव का आयोजन होता है । जिसमे सांस्कृतिक आयोजनों की धूम होती है मंदिरों में संत -महंत और श्रद्धालु भावविभोर हो नृत्य करते हैं। श्रावणी तीज पर्व के साथ आरंभ होने वाले इस ऐतिहासिक मेले में धार्मिक परंपरा के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन होता है जो देर रात तक चलता है। प्रमुख मंदिर कनक भवन ,श्री राम वल्लभा कुंज अशर्फी भवन,राम कचहरी चारों धाम, बड़ास्थान, सियाराम किला, जानकी घाट बड़ा स्थान ,लव-कुश मंदिर आदि की पालकी यात्राएं मनमोहक होती है।