पुलिस का कहना है कि सिरधरपुरा मोहल्ला निवासी रहीस यादव (42) शराब पीने का आदी था। जिसे लेकर उसका पत्नी के साथ झगड़ा होता था। शनिवार की दोपहर पत्नी से कहकर गया कि वह बेटे हर्ष (12) और अंश (9) को बाजार में कपड़े दिलाने जा रहा है। लेकिन, देर रात तक कहीं कोई पता नहीं चल सका।