कोरोना से ज्यादा वैक्सीन लगवाने का डर: मेडिकल टीम को देखते ही नदी में कूदे ग्रामीण, बोले-हमसे दूर रहो

Published : May 23, 2021, 04:35 PM ISTUpdated : May 23, 2021, 07:31 PM IST

बारांबकी (उत्तर प्रदेश). पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। महामारी को हराने के लिए लोग वैक्सीन लगवाने के लिए घंटो ऑनलाइन लेकर रजिस्ट्रेशन करने में लगे हुए हैं। लेकिन उनको कोई स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यूपी के बाराबंकी जिले में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एक गांव में वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची तो वह भागने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने सरयू नदीं में छलांग लगा दी, ताकि वह वैक्सीन लगावाने से बच जाएं।  

PREV
15
कोरोना से ज्यादा वैक्सीन लगवाने का डर: मेडिकल टीम को देखते ही नदी में कूदे ग्रामीण, बोले-हमसे दूर रहो


दरअसल, हैरान कर देने वाली यह तस्वीर बाराबंकी जिले के सिसौदा गांव में शनिवार को देखने को मिली। जहां ग्रामीण वैक्सीन का डोज लगवाने से बचने के लिए अपने गांव से भागकर सरयू नदी को पार कर दूसरी ओर जाकर खड़े हो गए।
 

25


ग्रामीण टीम को आता देख इतने डरे कि उन्हें भागने का कोई रास्ता नहीं सूझा तो वह सरयू नदी में कूद पड़े। छलांग लगाते समय ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह भी नहीं की।

35

इतना ही नहीं जब एसडीएम राजीव शुक्ला वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो स्वास्थ्य विभाग की टीम खाली बैठी हुई थी। मामले जानने के बाद अफसर ने ग्रामीणों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन इसके बाद वह वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं हुए। वहीं कुछ ने नदी के किराने जाकर एसडीएम से बात की। ताकि वह पकड़े तों पानी में छलांग लगा दें।
 

45


काफी वक्त बीत जाने के लिए एसडीएम ने किसी तरह नदी में कूदे लोगों को बुलाया और समझाया। लेकिन फिर भी 14 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। एसडीएम ने कहा कि लोगों को काफी समझाया कि इस दवा से आपकी जान बचेगी और कोरोना के संक्रमण से बच जाएंगे। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी।
 

55


बता दें कि यूपी में शहरों से ज्यादा गांव में कोरोना कहर बरपा रहा है। इसी संक्रमण को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को ग्रामीणों में वैक्सीन लगवाई जा रही है।

Recommended Stories