दरअसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य का विवाह 21 मई यानि शुक्रवार को रायबरेली के रहने वाले हरिशंकर मौर्य की बेटी अंजलि मौर्य के साथ हुई। डिप्टी सीएम अपने बेटे की बारात लेकर कुछ पारिवारिक सदस्यों के साथ निकले कौशांबी के एक गेस्टहाउस में निकले हुए थे। जिसे देखकर नहीं लग रहा था कि इतने बड़े नेता के शादी हो रही है। बैंड बाजा से लेकर वीवीआईपी कल्चर तक नदारद था।