फोटोग्राफी को लेकर हुई मारपीट तो बारात लेकर लौट गया दूल्हा, फिर थानेदार ने ऐसे कराई यादगार शादी

इटावा (Uttar Pradesh) । शादी में फोटोग्राफी को लेकर हुए मारपीट के बाद दूल्हा नाराज हो गया। बारात लेकर वापस लौट गया, जिसकी खबर थानेदार को हुई तो वो हरकत में आ गए। काफी प्रयास कर दोनों पक्षों की बिगड़ी बात बनाई और खुद की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई। घटनाक्रम के बाद बारातियों व घरातियों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। यह घटना वैदपुरा थाना क्षेत्र के बनामाई की है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2020 7:05 AM IST / Updated: Dec 08 2020, 10:45 AM IST
15
फोटोग्राफी को लेकर हुई मारपीट तो बारात लेकर लौट गया दूल्हा, फिर थानेदार ने ऐसे कराई यादगार शादी


राम रतन की बेटी धन देवी की शादी रविवार रात थी। मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गोटपुरा निवासी दूल्हा राहुल तय समय पर बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंच गया।
 

25


शादी में फोटोग्राफर से हुए मामूली विवाद को लेकर बाराती और घराती में जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद मामला बिगड़ गया। बाराती मंडप छोड़कर अपने घर जिला मैनपुरी को रवाना हो गए।

35


इस बात की किसी ने सूचना डायल 100 को दे दी। रात 1 बजे थाना वैदपुरा थानेदार हामिद सिद्दीकी मौके पर जाकर मामले की जानकारी वधू पक्ष से लिए। 
 

45


थानेदार ने दूल्हे के पिता से फोन द्वारा संपर्क किया तो पता चला बारात शादी समारोह स्थल से 20 किमी दूर जा चुकी है। थानेदार ने दूल्हे उसके परिजनों को फोन पर वहीं रुकने को कहा और वहां जाकर दूल्हा और बारातियों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया। 

55


थानेदार की पहल पर बारात फिर राम रतन के दरवाजे पर आई। वर और वधू पक्ष शादी के लिए रजामंद हुए और दोनों परिवार एक हुए। शादी के बाद थानेदार हामिद ने दोनों को सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वाद दिया। लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos