कुंए में गिरे बछड़े को बचाने पानी में उतरे थे पांच लोग, जहरीली गैस से दम घुटने से पानी में डूबे; सभी की मौत

गोंडा(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज चौकी के पास कुंए में गिरे बछड़े को बचाने उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस और डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं, जबकि एक नौकर और एक पड़ोसी है। जानकारी के मुताबिक कुंए में बछड़े के गिरने के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्य उसे बचाने के लिए उतरे। लेकिन अंदर उन्हें डूबता देख नौकर भी कुंए में उतरा। उसके बाद पड़ोस में रहने वाला शख्स भी नीचे गया। लेकिन सभी डूबने लगे।

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 1:19 PM IST

15
कुंए में गिरे बछड़े को बचाने पानी में उतरे थे पांच लोग, जहरीली गैस से दम घुटने से पानी में डूबे; सभी की मौत

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जिस वक्त सभी को बाहर निकाला गया उस वक्त तीन लोगों की साँसे चल रही थीं।

25

सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

35

गोंडा जिलाधिकारी नितिन बंसल ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक कुंए में बछड़ा गिर गया था। जिसे बचाने के लिए कुछ लोग कुंए में उतरे। उन्होंने बछड़े की तो जान बचा ली। लेकिन खुद बाहर नहीं निकल सके।

45

 उसके बाद दो और लोग कुंए के अंदर गए। उनके बाहर न निकलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला।

55

डीएम ने बताया कि पांचो लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को हर संभव आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos