इसके बाद इन पांचों के देर रात हर्रेया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा गेट के सामने पहुंचे ही थे कि इसी दौरान पीछे से आई एक ट्रक ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस हादसे में गुड्डू (32 वर्ष) , लल्लन (28 वर्ष) व कनिकराम (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में जंगबहादुर (32 वर्ष) और विकास (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।