अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि पकडे़ गए छह आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उनके पास से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, दवा, पासबुक, तीन बाइक आदि सामान बरामद हुआ है। कोतवाल सदर एके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार छह आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में इस तरह का धंधा किसी भी हालत में नहीं चलने दिया जाएगा।