पांच मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 1 घंटे पहले काम करके वापस आते समय हुआ था ट्रक ड्राइवर से झगड़ा

बस्ती(Uttar Pradesh). यूपी के बस्ती में देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर एक ही गांव के रहने वाले थे और देर रात काम खत्म कर पैदल ही वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वह सभी अपना काम खत्म कर गांव से कुछ दूर पर स्थित एक ढ़ाबे तक ट्रक से आए थे। वहां किसी बात को लेकर ट्रक ड्राइवर से उनका विवाद भी हुआ था। वहां से पांचो पैदल ही घर के लिए निकले थे। रास्ते में कुछ दूर चलने के बाद पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। सूचना अपर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2020 5:33 AM IST
15
पांच मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 1 घंटे पहले काम करके वापस आते समय हुआ था ट्रक ड्राइवर से झगड़ा

मामला बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र का है. यहां धर्मसिंहपुर गांव के सात लोग बुधवार को ट्रक से राशन उतारने हसीनाबाद गए थे। इसके बाद देर रात वहां से काम खत्म कर एक ट्रक पर बैठकर घर लौट रहे थे। हर्रेया के आगे संसारीपुर के एक ढाबे पर उतरकर इन सभी ने देर रात भोजन किया।

25

ढ़ाबे पर उनकी ड्राइवर से किसी बात को लेकर उनकी कहा सुनी हो गई। दोनों पक्षों में काफी विवाद बढ़ने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद सभी सात मजदूर पैदल ही घर को निकल पड़े। इनमें दो मजदूर पंचम व हृदयराम किसी चार पहिया वाहन से घर चले आये जबकि शेष पांच पैदल ही चलते रहे।

35

इसके बाद इन पांचों के देर रात हर्रेया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा गेट के सामने पहुंचे ही थे कि इसी दौरान पीछे से आई एक ट्रक ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस हादसे में गुड्डू (32 वर्ष) , लल्लन (28 वर्ष) व कनिकराम (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में जंगबहादुर (32 वर्ष) और विकास (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। 

45

हादसे के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज व हरैया पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा। हर्रेया थाने से चंद कदम की दूरी पर हुए इस हादसे के बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी और ट्रक चालक काफी तेज गति से ट्रक लेकर फरार हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस बड़ी दुर्घटना के बाद पुलिस आगे के थानों को अलर्ट करने में लगी है।  

55

एक ही गांव के पांच लोगों के साथ हुए इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चों और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos