एटा(Uttar Pradesh). यूपी के वाराणसी में तकरीबन 5 माह पूर्व निर्माणाधीन ओवर ब्रिज गिरने से हुए हादसे को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि इस बार फिर से हुई एक घटना ने लोगों को हिला दिया। इस बाद एटा के नेशनल हाईवे-91 पर गांव छछैना के निकट शुक्रवार शाम निर्माणाधीन पुल के चार स्लैब गिर गए। स्लैब के नीचे दबकर जेसीबी मशीन और एक मैक्स गाड़ी चकनाचूर हो गई। मैक्स सवार दो लोगों की मौत हो गई। स्लैब गिरने से हाइड्रा के चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुल के हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य संचालित करने का निर्देश दिया है।