क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। क्रूज में दी गई तमाम लग्जरी सुविधाओं का लाभ इसमें सवार लोग सफर के दौरान उठा सकेंगे। क्रूज के अंदर फाइव स्टार होटल के जैसी ही तमाम सुविधाएं दी गई है जिससे लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो।