गंगा विलास क्रूज की Latest Inside तस्वीरें देखी क्या, अंदर मिलेंगी 5 स्टार होटल वाली फीलिंग

वाराणसी: पीएम मोदी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गंगा विलास क्रूज 3,200 किलोमीटर से भी अधिक लंबा सफर तय करेगा। गंगा विलास क्रूज बेहद भव्य है। इसके अंदर यात्रा करने वाले लोगों को 5 स्टार होटल वाली फीलिंग मिलेगी। गंगा विलास क्रूज की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारत की विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है।' इस यात्रा को लेकर तमाम जानकारियों से जुड़ा एक वीडियो भी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने साझा किया है।  

आइए फोटो के माध्यम से बताते हैं इस क्रूज से जुड़ी कई और खास बातें

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2023 4:46 AM IST / Updated: Jan 11 2023, 07:50 PM IST
110
गंगा विलास क्रूज की Latest Inside तस्वीरें देखी क्या, अंदर मिलेंगी 5 स्टार होटल वाली फीलिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे। वह वाराणसी में गंगा नदी के तट पर टेंट सिटी का उद्घाटन भी करेंगे।
 

210

नरेंद्र मोदी 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
 

310

एमवी गंगा विलास वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगी और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
 

410

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 51 दिनों का रिवर क्रूज यात्रियों के लिए भारत की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और इसकी विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर होगा।
 

510

क्रूजर में तीन डेक हैं। इसपर एक बार में 36 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं। पर्यटकों के रहने के लिए 18 सुइट हैं। इसपर सवार लोगों को 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। 

610

गंगा विलास क्रूज से विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा का शुभारंभ रविदास घाट से करेगा। भारत और बंग्लादेश में तकरीबन 27 नदियों से होते हुए यह क्रूज नेशनल पार्क्स, वर्ल्ड हेरिटज स्थलों सहित 50 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा। क्रूज में शामिल लोग इन तमाम जगहों की खूबसूरती का लुत्फ भी उठा सकेंगे। 

710

क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। क्रूज में दी गई तमाम लग्जरी सुविधाओं का लाभ इसमें सवार लोग सफर के दौरान उठा सकेंगे। क्रूज के अंदर फाइव स्टार होटल के जैसी ही तमाम सुविधाएं दी गई है जिससे लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो। 

810

क्रूज की देखरेख और संचालन का जिम्मा प्राइवेट ऑपरेटरों के हाथ में है। जहाजरानी मंत्रालय इस परियोजना को सहयोग दे रहा है। क्रूज में सफर के दौरान एक दिन का किराया 25000 रुपए है। 

910

एमवी गंगा विलास पोत की लंबाई 62 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर की है। इसमें तीन डेक हैं। 18 सुइट्स वाले इस क्रूज में 36 पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। इसी के साथ इस क्रूज की खासियत है कि यह प्रदूषण मुक्त तंत्र और शोर नियंत्रण तकनीकों से पूरी तरह से लैस है। 

1010

लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर क्रूज में गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि की भी व्यवस्था है। इसके भीतर 40 सीटर वाला रेस्टोरेंट, स्पा रूम और 3 सनडेक भी शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि क्रूज  के अंदर नॉनवेज एवं अल्कोहल पूरी तरह से बैन है। इसको लेकर सख्त हिदायत दी गई है। 

गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है यह यात्रा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos