सबका हिसाब करूंगी, जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाऊंगी... अंतिम संस्कार में भड़की विकास दुबे की पत्नी

कानपुर(Uttar Pradesh).  उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए विकास दुबे का शव कानपुर के भैंसा कुंड ले जाया गया। अंतिम संस्कार में विकास के बहनोई दिनेश के साथ ही उसकी पत्नी ऋचा और छोटा बेटा शानू मौजूद रहे। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की पत्नी ऋचा अचानक मीडिया कर्मियों पर भड़क गई। इस दौरान ऋचा ने मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को गालियां देते हुए कहा कि वक्त आने पर मैं सबका हिसाब करूंगी। ऋचा ने कहा सबको ठीक करूंगी जरूरत पड़ने पर बन्दूक भी उठाऊंगी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2020 6:11 PM IST / Updated: Jul 11 2020, 08:26 AM IST
16
सबका हिसाब करूंगी, जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाऊंगी... अंतिम संस्कार में भड़की विकास दुबे की पत्नी

ऋचा मीडिया के सामने तो नहीं आई, लेकिन दूर से मीडिया कर्मियों को कोसते हुए कैमरे में कैद हो गई। विकास दुबे का शव का शाम सवा सात बजे भैरव घाट विद्युत शवदाह गृह पहुंचा, जहां पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान कई थानों की फोर्स मौजूद रही।
 

26

विकास दुबे का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को भैरवघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कराया गया। अंतिम संस्कार में पहुंची पत्नी ऋचा अचानक मीडिया पर भड़क गईं, सब पर मिलकर पति को मरवाने का आरोप लगाया।
 

36

एसपी पूर्वी राजकुमार ने बताया कि विकास के माता-पिता को भी अंतिम संस्कार में शामिल होने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने आने से साफ इनकार कर दिया। विकास के शव का पोस्टमार्टम कराने के काफी देर बाद तक पुलिस को शव का कोई दावेदार नहीं मिला।
 

46

शाम को शिवली से विकास के बहनोई दिनेश तिवारी पोस्टमार्टम पहुंचे और अपनी सुपुर्दगी में शव लिया। यहां से शव को सीधे भैरवघाट स्थित विद्युत शवदाह गृह ले जाया गया। लखनऊ से विकास की पत्नी रिचा, बेटा, मामी व बिकरू से रिश्तेदारी की तीन अन्य महिलाएं पहुंचीं।
 

56

मीडिया ने ऋचा से बिकरू में आठ पुलिस की हत्या के संबंध में सवाल किए तो वह भड़क उठी। जोर-जोर से चिल्ला कर कहा कि तुम सबने मिलकर मेरे पति को मरवा दिया। जिसने जैसा किया है, उसको वैसा ही परिणाम भुगतने तक की धमकी दे दी।
 

66

एसपी पूर्वी राजकुमार ने पुलिस कर्मियों को उसे वहां से ले जाने के निर्देश दिए। करीब आधे घंटे में शव का अंतिम संस्कार कराने के बाद रिचा, बेटे व मामी के साथ तीन कारों से लखनऊ रवाना हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं भी गांव के लिए निकल गईं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos