बच्ची को हुए बुखार से सामने आया शेल्टर होम का सच, प्रशासन ने कहा- रिकार्ड रूम में है सभी की बैक हिस्ट्री

कानपुर(Uttar Pradesh). राजकीय बालिका संवासिनी गृह में 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित और 7 लड़कियों के गर्भवती मिलने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है। दूसरी ओर मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद कानपुर जिला प्रशासन में भी हडकंप मचा हुआ है। हांलाकि जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि शेल्टर होम में आने वाली लड़कियां पहले से गर्भवती थीं। ये सभी यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कानपुर और कन्नौज से यहां लाई गईं थीं। इनकी बैक हिस्ट्री के दस्तावेज शेल्टर होम के रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित हैं। अभी शेल्टर होम सील है। मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत रिकॉर्ड रूम से दस्तावेज निकाले जाएंगे। तब सभी बिंदुओं पर जांच होगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 10:46 AM IST

15
बच्ची को हुए बुखार से सामने आया शेल्टर होम का सच, प्रशासन ने कहा- रिकार्ड रूम में है सभी की बैक हिस्ट्री

शेल्टर होम में 57 लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव होने और 7 के गर्भवती होने का मामला तब सामने आया जब वहां की एक बच्ची बुखार और सीने में जकड़न से पीड़ित हुई। शेल्टर होम के स्टाफ ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था। 
 

25

डॉक्टरों ने बच्ची का कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी 14 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शेल्टर होम के सभी स्टाफ और वहां रहने वाली लड़कियों समेत 145 लोगों के सैंपल लिए ।
 

35

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शेल्टर होम से कुल 145 सैंपल की रिपोर्ट तीन अलग-अलग शिफ्ट में दी गई। पहली रिपोर्ट 17 जून को आई थी, इसमें 33 लड़कियों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद 18 जून को लैब से दूसरी रिपोर्ट में 17 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव मिली थी। 19 जून की देर रात आई रिपोर्ट में 8 बच्चियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके एक दिन बाद पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया।
 

45

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित 57 लड़कियों को रामा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया । वहां डॉक्टरों की जांच में पता चला कि 5 लड़कियां गर्भवती हैं। 17 साल की दो बच्चियां 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं। इनमें एक गर्भवती बच्ची एचआईवी पॉजिटिव भी है और दूसरी गर्भवती बच्ची हेपेटाइटिस सी से संक्रमित है। दोनों गर्भवती लड़कियों को हैलट रेफर कर दिया गया है।

55

जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि संरक्षण गृह में कुल 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कुल संरक्षित बालिकाओं में 7 गर्भवती हैं। इनमें 5 कोरोना पॉजिटिव हैं। शेष 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच पॉजिटिव लड़कियां को जनपद आगरा, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद और कानपुर के बाल कल्याण समिति ने भेजा था। सातों लड़कियां शेल्टर होम आने से पहले ही गर्भवती थीं। सभी की बैक हिस्ट्री शेल्टर होम के रिकार्ड रूम है, जो कि अभी सील है। मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत उसे निकलवाया जाएगा जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी ।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos