प्रेमी के घर बारात लेकर आ धमकी प्रेमिका, सुनाई पूरी लव स्टोरी, बोली-शादी न करने पर दे दूंगी जान

गोरखपुर (Uttar Pradesh ) । प्रेमी की शादी कहीं और तय हो गई। इसकी भनक प्रेमिका को लगी तो बैंड बाजा और रिश्तेदारों के साथ उसके घर पहुंच गई।  प्रेमी से शादी न होने पर खुदकुशी करने की धमकी देने लगी। साथ ही कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को समझा बुझाकर उसे घर वापस भेजा। यह घटना रामपुर रकबा की है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 12:17 PM IST
14
प्रेमी के घर बारात लेकर आ धमकी प्रेमिका, सुनाई पूरी लव स्टोरी, बोली-शादी न करने पर दे दूंगी जान

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा है कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा का रहने वाला संदीप मौर्या सेना में सिपाही है। वहीं, प्रेमिका का कहना है कि दो साल पहले उसकी संदीप से मुलाकात हुई थी। वो घर भी आता-जाता रहा। आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। इस बीच उसकी सेना में ट्रेनिंग चलने लगी।
 

24

बीच भी वो आता-जाता रहा और संबंध बनाता रहा। सेना में जवान की नौकरी लगने के बाद वो शादी से मुकर गया। जब उसे सूचना मिली कि उसकी शादी हो रही है, तो वो बारात लेकर प्रेमी के घर पहुंची। हंगामा करते हुए प्रेमिका ने चेतावनी दी कि उसकी शादी प्रेमी के नहीं हुई, तो वहीं उसके घर के सामने मर जाएगी।
 

34

लड़की की बहन और रिश्तेदारों का आरोप है कि संदीप मौर्या उसके घर आता-जाता रहा है। इस बीच उसने लड़की के माता-पिता से शादी के लिए भी बात की। एक ही बिरादरी के होने की वजह से उन लोगों ने हामी भर दी। जब उसकी सेना में नौकरी लग गई, तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। 
 

44

लड़की के रिश्तेदारों का दावा था कि लड़के खिलाफ झंगहा थाने में आईपीसी की धारा 376 और अन्य धाराओं में एफआईआर भी दर्ज है। कोर्ट में मामला विचाराधीन है, तो उसे शादी और सेना की नौकरी करने का भी अधिकार नहीं है। पुलिस को उसे गिरफ्तार करना चाहिए। लड़की कहां जाए अब उससे शादी कौन करेगा। उनका कहना है कि इस मामले में उन्हें न्याय चाहिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos