गोरखपुर। कानपुर (Kanpur) के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर (property dealer) मनीष गुप्ता की मौत मामले (Manish Gupta death Case) में 6 दिन बाद शनिवार को एसआईटी (SIT) की टीम घटनास्थल कृष्णा पैलेस होटल (Krishna palace Hotel) पहुंची। यहां टीम ने 3 घंटे तक सीन री-क्रिएट (Recreated Scene) किया। कर्मचारियों (Hotel Workers) से पूछताछ की और सवालों के जवाब तलाशे। टीम जानना चाह रही थी कि मनीष की मौत एक हादसा है या फिर हत्या? घटना के वक्त के सीसीटीवी फुटेज (CCTV cctv footage) भी देखे गए। इस केस को सरकार (Yogi government) ने सीबीआई (CBI) को सौंपने की सिफारिश की है। जब तक सीबीआई (CBI) के हाथ में मामला नहीं आता, तब तक एसआईटी (SIT) जांच करती रहेगी।